Smart Policing

Prayagraj : दरोगा की कार से पिस्टल चोरी का मामला, आरोपी दंपत्ति को किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

Prayagraj : दरोगा की कार से पिस्टल चोरी का मामला, आरोपी दंपत्ति को किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दरोगा की कार से पिस्टल चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक उनका एक साथी 10 कारतूस लेकर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले दरोगा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दोनों से पूछताछ में हुआ खुलासा

खुल्दाबाद में दरोगा की कार से चुराई गई पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पिस्टल स्टेशन पर घूमने वाली बबिता उर्फ तमन्ना ने चुराई थी। गिरफ्तार आरोपी महिला बबिता गढ़ीकला थाना क्षेत्र के शाहगंज में पति विशाल सोनकर के साथ रहती है। विशाल ई-रिक्शा चालक है, दोनों ने प्रेम विवाह किया था। डीसीपी नगर संतोष कुमार मीना ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली गई है।

21 जनवरी को चोरी हुई थी पिस्टल


21 जनवरी की राज दरोगा अपनी इटियॉस गाड़ी से जंक्शन के गेट नंबर 6 के पास पहुंचे। जहां वह गाड़ी को साइड में खड़ी कर मोबाइल पर बाते करने लगे। इसी बीच महिला ने सरकारी पिस्टल को गाड़ी से चुरा लिया। आरोपी महिला के पति विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इस घटना में उसका साथी निहाल भी शामिल था। जिसने मैगजीन से 10 कारतूस निकाल लिए थे और वह भागा हुआ है। 

ऐसे की चोरी की पिस्टल बरामद

एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जब देखा गया। जिसमें दिखाई देने वाले दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी महिला की जानकारी मिली। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई। जिसमें खुलासा हो गया। पूछताछ के दौरान उसके पति को भी पकड़ा गया जिसके पास से चोरी की पिस्टल बरामद कर ली गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरोगा पर भी केस दर्ज 


बता दें कि जब दरोगा जगनारायण सिंह की पिस्टल चोरी होने की जानकारी विभाग में लगी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दरोगा पर आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगा है। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की तहरीर के बाद दोरगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

बगैर खानगी के ही ले गए थे सरकारी पिस्टल

दरअसल दरोगा जगनारायण सिंह पर लिखे गए केस में आरोप लगाया गया है कि वह बगैर खानगी के ही सरकारी पिस्टल, मैगजीन व 10 कारतूस लेकर चले गए हैं। ऐसे में मोबाइल पर भी उनसे संपर्क किया गया। लेकिन दोनों नंबर बंद पाए गए। विभाग के ही कर्मियों को उनके नैनी स्थित आवास पर भेजा गया, जहां पर वह नहीं मिले।

पिस्टल चोरी होने पर थाने में करना था सूचित

पिस्टल गायब होने के बाद मोबाइल बंद कर हट-बढ़ गए हैं। पिस्टल चोरी गई होती तो उन्हें थाने पर आकर सूचना देनी चाहिए थी। ऐसा लग रहा है कि उन्होने जानबूझकर अपनी सरकारी पिस्टल मय मैगजीन-कारतूस हटा बढ़ा दिए हैं।

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment