Crime
शातिर हिस्ट्रीशीटरों के शरणदाताओं की वाराणसी पुलिस खंगालेगी अपराधिक कुंडली... मटरू राय के घर पर दी दबिश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हथुआ मार्केट के दुकानदार से 10 गुना ब्याज वसूलने और रंगदारी के आरोपी रमेश राय उर्फ मटरू के शरणदाताओं की कुंडली पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं शहर के 10 से अधिक शरणदाताओं की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। बता दें मंगलवार की रात कमिश्नरेट पुलिस ने मटरू राय के बक्सर स्थित इंडस्ट्रीयल थाना अंतर्गत उमरपुर गांव में दबिश दी। पुलिस के अनुसार शरणदाताओं पर शिकंजा अब कसा जाएगा। उधर, नदेसर निवासी काशी सिंह भी फरार है, उसकी तलाश में भी चेतगंज पुलिस ने दबिश दी। पुलिस के अनुसार दोनों के शरणदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है।
मामले की तलाश में जुटी है पुलिस
सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस की एक टीम मटरू राय के पैतृक गांव बिहार के बक्सर उमरपुर में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। उसके घर और आसपास इलाकों में लोगों से पूछताछ की गई। वहीं, उसे शरण देने वालों की भी सूची तैयार कराई जा रही है। लालपुर-पांडेयपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर मटरू राय गिरोह के अन्य सदस्य की भी तलाश की जा रही है। व्यापारी रविंद्र से 7 लाख रुपये के एवज में 10 गुना 70 लाख वसूलने और दुकान कब्जाने सहित 33 लाख की रंगदारी मांगने मामले में मटरू और काशी सिंह की चेतगंज पुलिस को तलाश है।
0 Comments
Be the first to comments on this News