Transfer
UP Police Transfer: 4 पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण, तत्काल कार्यभार संभालने का DGP ने जारी किया निर्देश

उत्तर प्रदेश में बीते 2 महीनों से तबादला एक्सप्रेस पटरी पर निरंतर बनी हुई है। कभी बड़ी संख्या में आईपीएस को सवार कर तो कभी सुक्ष्म संख्या में आईपीएस को बैठाकर कई बार हरी झंडी दिखाई गई है और अधिकारियों को उनके जिलों की तैनाती दी गई है। इसी कड़ी में डीजीपी मुख्यालय की और से प्रदेश में कानून वयवस्था को चुस्त दुरूस्त ऩबनाए रखने के लिए एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस को पटरी पर उतारा गया है जिसमें 4 पुलिस उपाधीक्षकों को सवार कर हरी झंडी दिखाई गई है।
0 Comments
Be the first to comments on this News