उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। गुरुवार को पुलिस (Police) ने ऑपरेशन हंट (Operation Hunt) चलाकर कई अपराधियों को धर दबोचा। जिले की पिपराइच पुलिस (Pipraich Police) ने 25 हजार के ईनामी गांजा तस्कर अरविंद गौड़ उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, राजघाट पुलिस (Rajghat Police) ने एक गांजा तस्कर को अरेस्ट किया है।
शराब की दुकान में चौरी कर 6 महीने से फरार था मोनू
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस और गांजा बरामद किया है। पिपराइच थाने के इंस्पेक्टर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि अरविन्द उर्फ मोनू गौड पुत्र रामकवल गौड़ कुशीनगर के हरपुर मछागर का रहने वाला है । मोनू ने सिधावल चौराहे पर शराब की दुकान में शराब की चोरी की थी और इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। जिसके बाद उसपर 25 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार गांजा तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
वहीं, जिले की राजघाट पुलिस ने करीब 2 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ तस्कर बलिराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्कर बलिराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
0 Comments
Be the first to comments on this News