Transfer
PUNJAB POLICE प्रशासन में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस... 4 ADGP समेत 19 IPS व 9 PPS के तबादले

पंजाब में बीते दिनों दंगों की आग ने पुलिस विभाग पर सावालिया निशान खड़ा कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि पंजाब प्रांत में कानून व्यवस्था पूरी तरह से छ्वस्त हो चुकी है। ऐसे में पुलिस विभाग में बिगड़ती कानून व्यवस्था को वापस से चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया है। जिसमें राज्य में 4 एडीजीपी सहित 19 आइपीएस व 9 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिए गए हैं। जिन एडीजीपी का तबादला किया गया है उनमें डा. नरेश कुमार, एमएफ फारुकी, जी नागेश्वर राव व एलके यादव का नाम भी शामिल हैं।
यहां देखे लिस्ट


0 Comments
Be the first to comments on this News