Transfer
उत्तराखंड में 3 IPS व एक PPS अफसर का तबादला, प्रदीप कुमार राय बने अल्मोड़ा के नए SSP

उत्तराखंड (Uttarakhand) में शासन ने तीन आईपीएस (IPS) और एक पीपीएस (PPS) अधिकारी का तबादला (Transfer) कर दिया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए गए। एसपी उत्तरकारशी प्रदीप कुमार राय (SP Uttarkashi Pradeep Kumar Rai) को अल्मोड़ा का एसएसपी बनाया गया है। अब तक एसपी जीआरपी, हरिद्वार के पद पर तैनात अर्पण यदुवंशी (Arpan Yaduwanshi) को एसपी उत्तरकाशी (SP Uttarkashi) के पद पर भेजा गया है।
आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा का भी ट्रांसफर
वहीं, प्रदीप कुमार राय व अर्पण यदुवंशी के अलावा एक अन्य आइपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा (IPS Himanshu Kumar Verma) को एसपी यातायात एवं अपराध, हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अब तक वह इसी पद पर ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात थे। हरिद्वार में एएसपी, यातायात एवं अपराध के पद तैनात पीपीएस अधिकारी मनोज कुमार कत्याल (PPS Officers Manoj Kumar Katyal) को अपर पुलिस अधीक्षक, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के पद पर भेजा गया है।
आईएएस से वापस लिया सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व
वहीं, सचिव वित्त, निर्वाचन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दायित्व देख रहीं आइएएस अधिकारी सौजन्या (IAS Officer Saujanya) से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व वापस लेकर उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा दे दिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
सचिव औद्योगिक विकास, औद्योगिक विकास (खनन) तथा आयुष एवं आयुष शिक्षा का दायित्व देख रहे आइएएस अधिकारी पंकज कुमार पांडेय को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व भी सौंप दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर व उप सचिव मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, खटीमा का दायित्व संभाल रहे पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर चम्पावत के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
0 Comments
Be the first to comments on this News