Smart Policing
गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित होंगे UP के ये पांच पुलिसकर्मी

कल 26 जनवरी है, जिसके चलते गणतंत्र दिवस की तैयारी ज़ोरो-शोरों से हो रही है। अब इसको लेक एक खबर सामने आई है कि कल गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के 79 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। देश के पुलिस बलों में यूपी पुलिस को मिलने वाले पदकों की संख्या सर्वाधिक है। UP के पांच पुलिस कर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
इन पुलिसकर्मियों का नाम आया सामने
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के जिन 5 पुलिसकर्मियों को इस बार प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चुना गया है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राजा श्रीवास्तव और पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर एडीजी नमाला रविंदर शामिल हैं।
इनको भी मिलेगा सम्मान
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के एडीजी नवीन अरोड़ा और टेक्निकल सर्विसेज के एडीजी मोहित अग्रवाल को भी यह मेडल मिलेगा। चार पुलिस महानिदेशक के अलावा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत हेड कांस्टेबल विजय कुमार को भी प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा।
0 Comments
Be the first to comments on this News