Super Cop
पुलिस की बहादुरी देखकर आप ही करेंगे सलाम.. धारदार हथियार थामें अपराधी को यूं चटाई धूल
.jpg)
यूं तो खाकीधारियों को हमेशा से ही अपराधियों के पीछे भागते हुए देखा होगा। कभी मुठभेड़ के जरिए तो कभी शातिरांना अंदाज में पुलिसकर्मी हमेशा ही अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटे रहते हैं। और इस दौरान वह कई बार अपनी जान की बाजी तक लाग देते हैं। लेकिन अपराधियों को अपने हाथों से छूटकर नहीं जाने देते। आए दिन सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे और वीडियो भी इस बात की गवाही देते हैं। कि पुलिसकर्मी दिन रात एक कर लोगों को सुरक्षा मुहैय्या करवाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसमें केरल के कायमकुलम के पास एक अपराधी को धर दबोचने के लिए पुलिसकर्मी उसपर अपनी जान की परवाह किए बगैर की कूद पड़े। ऐसे में देखने वाली बात तो यह है कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। कि अपराधी के हाथ में धारदार हथियार भी है। लेकिन पुलिसकर्मी ने भी उसे गिरफ्तार करने के लिए जिस तरह की दिलेरी दिखाई वह प्रशंसा के योग्य है।
पारा जंक्शन के पास का है वीडियो
बीते दिनों सोशल मीडिया ट्विटर पर भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी (Indian Police Service officer)स्वाति लकड़ा (Twitter by Swati Lakra) द्वारा एक पुलिसकर्मी का दिलेरी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। जिसमें एक पुलिस अधिकारी (police officer) का वायरल होता वीडियो इस पात की गवाही देता है कि अपराधी चाहे कितना भी खुंखार क्यों ना हो वह पुलिस के हाथों जरूर गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल वायरल वीडियो (viral video ) में पुलिस अधिकारी ने एक हमलावर (attacker) को धारदार हथियार के साथ धर दबोचा है। वीडियो के मुताबिक बता दें कि मामला केरल (kerala ) में कायमकुलम (Kayamkulam ) के पास पारा जंक्शन का है। जहां से पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस पूरे वीडियो को देखने के बाद पुलिसकर्मी की जितनी भी हौंसला अफजाई की जाए वह कम है।
0 Comments
Be the first to comments on this News