Smart Policing
SSP शैलेश पांडेय ने देर रात पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास, कहा- पुलिस का हो ऐसा खौफ जिससे अपराधी या तो अपराध छोड़ें या जिला छोड़ दें

यूपी में कृष्णानगरी मथुरा में कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर SSP शैलेश पांडेय ने देर रात सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन बुलाकर क्लास लगाई। इस दौरान अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को साफ-साफ शब्दों में बता दिया कि अपराधियों के दिल में पुलिस का इस्तकबाल होना चाहिए। वो अपराधियों के लिए काल बन जाए। हर अपराधी सलाखों के पीछे होना चाहिए। अपराध समीक्षा गोष्टी में एसएसपी ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ ही अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। SSP ने सख्त रूख इख्तेयार करते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का ऐसा खौफ दिखे जिससे या तो अपराध करना छोड़ दे या फिर जिले को ही छोड़ दी।
पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश
पुलिस के सभी अधिकारियों को एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए है। जिसमें एसएसपी ने जिले में अपराधी व अपराधियों के खिलाफ पुलिस को कड़ा रवैया अपनाने की बात कही है। इतना ही नहीं इस बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मियों का अपराधियों में ऐसा खौफ दिखना चाहिए जिससे कि या तो वह अपराध करना छोड़ दें या फिर इस जिले को छोड़ दें। इस समय पुलिस के रडार पर कई बदमाश हैं। इन्हे पकड़ने के लिए सीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।विवेचना को लेकर एसएसपी ने बताया कि कोई भी अधिकारी अपनी इच्छा से विवेचना नहीं करेगा।
0 Comments
Be the first to comments on this News