यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में मतदान (Voting) के छठे चरण (6th Phase) में गुरुवार यानी की आज 3 मार्च (3rd March Voting Day) को मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें कि छठे चरण के चुनाव (Sixth Phase Election)। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदान होगा और कुल 676 प्रत्याशी मैदान में हैं 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जा रहा है। सुबह से ही मतदाता(Voter) मतदान केंद्रों(Polling Booth) पर पहुंच कर वोट कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत ड्यूटी निभाने के साथ साथ गोरखपुर एसएसपी विपिन टाडा ने अपने मताधिकार का भी इस्तेमाल किया है। वो अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे
पत्नी संग पहुंचे एसएसपी
जानकारी के मुताबिक, छठवें चरण के मतदाताओं का इंतजार खत्म हुआ। आज वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पसंदीदा विधायक चुनने के लिए घर से निकल रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बूथों पर लोगों का आना सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया है। गोरखपुर में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए एसएसपी विपिन टाडा खुद फील्ड पर उतरे हुए हैं। ड्यूटी के बीच वो अपनी पत्नी संग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इन जिलों में डाले जाएंगे वोट
बता दें कि (अम्बेडकरनगर : कटेहरी, टांडा, आलापुर, जलालपुर, अकबरपुर), (बलिया : बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया), (बलरामपुर : तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर), (बस्ती : हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा), (देवरिया : रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भटपार रानी, सलेमपुर, बरहज), (गोरखपुर : कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी, चौरी चौरा, बांसगांव, चिल्लूपार), (कुशीनगर : खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिल नगर, कुशी नगर, हाटा, रामकोला), (महाराजगंज : फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज, पनियारा), (संत कबीर नगर : मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा), (सिद्धार्थ नगर : सोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज), विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।
0 Comments
Be the first to comments on this News