Smart Policing
15 किमी साइकिल चलाकर अचानक थाने पहुंचे SP अभिषेक झा, सर्दी में पुलिसकर्मियों के छूट गए पसीने

यूं तो अधिकारी अपने मातहतो के कार्यों का जायाजा समय-समय पर लेते रहते हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और कार्यों की जमीनी हकीकत को परखने के लिए शामली एसपी अभिषेक झा गुरुवार को 15 किमी साइकिल चलाकर कांधला थाने औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जहां वह एक दम सादे कपड़े पहने किसी युवा की तरह साइकिल चलाते हुए पुलिसकर्मियों के सामने पहुंचे तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का सर्दी में ही पसीना छुट गया। जिसके बाद सब इधर ऊधर दौड़ते हुए अपनी व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गए। हालांकि एसपी ने थाने में मिली खामियों पर पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई।
हैरत में पड़ गए लोग
शामली जिले में पुलिसकर्मी कितनी सतर्कता से काम करते हैं इसकी हकीकत जानने के लिए गुरुवार की सुबह एसपी अभिषेक झा साइकिल पर ही निकल पड़े। सादे कपड़े पहने किसी आम नागरिक की भांती करीब 15 किमी साइकिल चलाकर एसपी कांधला थाने पहुंचे। रास्ते में लोगों ने एसपी को साइकिल चलाते देखा तो वे भी हैरत में पड़ गए। एसपी को देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
जमकर फटकारा
इसके दौरान एसपी साहब ने साइकल पर ही कांधला के बाजार में पुलिसकर्मियों की गश्त व सतर्कता को परखा। थाने में व्यवस्थाओं में मिली कमियों को लेकर एसपी ने अपने पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई। एसपी के साइकिल पर निरीक्षण करने की सूचना अन्य थानों में भी मिल गई। जिसके बाद वहां के पुलिसकर्मी पहले ही सतर्क हो गई।
0 Comments
Be the first to comments on this News