Crime
रिटायर्ड कांस्टेबल की पत्नी और पौती की गला रेतकर हत्या, तड़के डबल मर्डर की से दहला मेरठ जिला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार में एक बच्ची समेत 2 लोगों का गला काटकर हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना से जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या (Meerut Double Murder Case) की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पॅास्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये था पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक मेरठ के नौचंदी थाना इलाके के शास्त्री नगर में जी ब्लॉक में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार में एक बच्ची समेत 2 लोगों की गला काट कर हत्या कर दी गई है। मौके पर भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा है। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और पोती की गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं घटनास्थल पर आईजी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments
Be the first to comments on this News