Smart Policing
कारोबारी से 50 लाख की फिरौती मांग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गरफ्तार

बदमाश कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस उसतक पहुंच ही जाती है। एक बार फिर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि शाहीन बाग के एक कारोबारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान मोइन और आदिल के नाम पर हुई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये दोनों अपने आप को तिहाड़ में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया और हासिम बाबा का गुर्गे बता कर फिरौती की मांग कर रहे थे।
जानिए पूरा मामला
यह मामला दिल्ली पुलिस के सामने फरवरी में ही आया था। जिसमे एक व्यापारी ने 13 फरवरी को एक शिकायत दी थी कि उसको 6 फरवरी को शाम 7 बजकर 59 मिनट पर तिहाड़ जेल से एक कॉल आया है। इसमें युवकों ने अपने आप को नीरज बवानिया गिरोह का गुर्गा बताकर दो दिन में 50 लाख रुपये की फिरौती देने की चेतावनी दी थी। बदमाशों ने रकम न देने पर कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता के भाई ने भी पुलिस बताया कि बदमाश खुद को को हासिम बाबा बता कर उससे 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था। जब पुलिस ने जिस नंबर से फिरौती की कॉल आई थी, उसे तकनीकी सर्विलांस पर लेकर जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि ये कॉल उत्तरी पूर्वी दिल्ली से की गई थी। इसके बाद यमुना विहार इलाके में रहने वाले आदिल को बीते दिन गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
0 Comments
Be the first to comments on this News