Khaki Connection
UP: पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 32 लाख

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें इन्होंने 6 युवकों को बाकायदा लखनऊ (Lucknow) ले जाकर डाकखाने में काम दिलाया और 32 लाख रुपये ठग लिए। फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने की पोल खुली तो पीड़ितों द्वारा मामले में रिपोर्ट (Report) दर्ज कराई गई।
जानें क्या है मामला...
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय (SP City Arpit Vijay Vargiya) ने थाना सिविल लाइन में पत्रकारों को बताया कि सरकुलर रोड पर अंकुर शर्मा सीएम क्लासेस (CM Classes) के नाम से कोचिंग सेंटर (Coaching Center) चलाता था। सेंटर संचालक के पास इंद्रा नगर लखनऊ (Lucknow) निवासी राशिद आकर मिला और उसने युवकों को सिंचाई, डाक, भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के बारे में बातचीत की। साथ ही शत प्रतिशत नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, तब छह युवकों ने राशिद से संपर्क किया। इसके बाद ठगी की गई।
इस तरह करते थे ठगी
मामले में सीओ सिटी कुलदीप सिंह (CO City Kuldeep Singh) ने बताया कि गिरोह का सरगना राशिद है। विश्वास कराने के लिए ठग गिरोह ने सभी युवकों से रकम लेने के बाद फर्जी नियुक्ति (Fake Appointment) पत्र दिया। उन्हें लखनऊ हजरतगंज डाकखाने (Lucknow Hazratganj Post Office) में ले गए। वहां सभी को नौकरी पर रखवा दिया। यह संविदा की एक माह की नौकरी थी। समय समाप्त होने पर पता चला तो ठगी की पोल खुल गई। राशिद युवकों को फंसाता था। रोहित फर्जी कागजात बनाता था। लक्खी और अंकित ने ट्रेनिंग के नाम पर युवकों को एक माह की संविदा की नौकरी पर हजरतगंज डाकखाने में रखवा दिया। पीड़ित युवकों के खाते में बतौर वेतन कुछ रकम भी डाली। बता दें यह गिरोह मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़(Aligarh), आगरा, मैनपुरी, एटा आदि क्षेत्रों में सक्रिय था।
इन सभी से की धोखाधड़ी
- तनमय पंवार, निवासी नंगला खेपड़, थाना मीरापुर से 5.40 लाख वसूले।
- हितेश कुमार, निवासी हाशमपुर, थाना रामराज से साढ़े छह लाख।
- हिमांशु तोमर, निवासी हाशमपुर, थाना रामराज से साढ़े चार लाख।
- अनिल कुमार, निवासी खलवाडा, खतौली से साढ़े चार लाख।
- अकुंश, निवासी गगौल, परतापुर मेरठ से छह लाख।
- शिवम गर्ग, निवासी वकील रोड, नई मंडी मुजफ्फरनगर से सात लाख।
ये सब हुए गिरफ्तार
- मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद नत्थू, निवासी इंद्रानगर लखनऊ।
- रोहित पुत्र राजकुमार, निवासी मछली फाटक कालोनी, ठाकुरगंज लखनऊ।
- लक्खी पांडेय पुत्र आनंद पांडेय, निवासी टूडा कॉलोनी, तेज बाग, थाना पीजीआई लखनऊ।
- अंकित वर्मा पुत्र संतराम वर्मा, निवासी ग्राम करपिया, थाना मंसूरी, बाराबंकी।
0 Comments
Be the first to comments on this News