Smart Policing
मिशन शक्ति: अब भरे जाएंगे महिलाओं के घाव, थाने में बनेगा महिला इंजरी रूम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश से आपराधिक मामलों की संख्या को घटाने के लिए हर संभव कोशिश क्र रही है। खबर है प्रदेश के देव नगरी वाराणसी की, जहां थानों में फरियाद लेकर जाने वाली महिलाएं यदि घायल होंगी तो अब उनका प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी थाने में ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक थाने में इंजरी रूम बनाकर प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था की जाएगी। यह कवायद आगामी एक पखवाड़े में जिले के सभी थानों में मूर्त रूप ले लेगी।
ऐसे की गई महिला हेल्प डेस्क की स्थापना
ख़ास बात यह है की, नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। बता दें की, यह महिला हेल्पडेस्क फरियाद लेकर जाने वाली महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। जो बेझिझक अपनी समस्या या शिकायत बता रही हैं। सी कड़ी में अब प्रत्येक थाने में इंजरी रूम बनाकर वहां प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जो भी घायल महिला शिकायत लेकर पहुंचेंगी उनका थाने में ही प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला या मंडलीय अस्पताल भेजा जाएगा। इस कार्ययोजना को अंजाम देने के लिए पुलिस ऑफिस स्तर से कवायद शुरू कर दी गई है।
0 Comments
Be the first to comments on this News