Encounter

नितिन हत्याकांड: मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में मारी गोली, एक आरोपी ने खुद किया सरेंडर

नितिन हत्याकांड: मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में मारी गोली, एक आरोपी ने खुद किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद (Mathura) के जमुनापार थाना (Jamunapar Police Station) क्षेत्र में 29 जनवरी को हुई युवक की हत्या के मामला में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस (Police) ने मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम के साथ हुई इस मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल (Two Miscreant Injured) हुए हैं। वहीं, एक आरोपी ने खुद ही सरेंडर (One accused Surrendered) कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

दोस्त ने दोस्त की ही गोली मारकर की थी हत्या


जानकारी के अनुसार, जमुनापार थाना क्षेत्र में बीते 29 जनवरी को 26 वर्षीय नितिन की उसके ही दोस्त कृष्णा व अन्य साथियों ने गोली मारकर हत्या (Nitin Murder) कर दी थी है। इस मामले में पुलिस कृष्णा और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णा को मंगलवार की रात ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस मुठभेड़ के दौरान कृष्णा के हाथ और पैर में गोली लगी थी। 

पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया फायर


वहीं, कृष्णा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच बुधवार की देर रात जमुनापार पुलिस को सूचना मिली कि नितिन की हत्या में शामिल 3 युवक रावल गांव के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम रावल गांव के पास बलदेव रोड पर पहुंची, जहां शिवनगर कॉलोनी निवासी तन्नू उर्फ प्रशांत व अनीश शाह के अलावा नगला भोला थाना हाई वे निवासी गोपी किशन दिखे।

इस दौरान जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग (Firing on Police) कर दी। वहीं, पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने की वजह से तन्नू और अनीश घायल हो गए। वहीं, साथियों को गोली लगने से घायल होता देख तीसरे आरोपी गोपी किशन ने खुद ही सरेंडर कर दिया। 

पुलिस ने घोषित किया था 15-15 हजार का इनाम


बता दें कि मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी तन्नू और अनीश पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अनीश और प्रशांत ने कृष्णा चौधरी के साथ मिलकर नितिन की उस समय हत्या कर दी जब वह कृष्णा के घर छोटे भाई के साथ हुए झगड़े की बात करने गया था। इस दौरान वहां मौजूद गोपी किशन ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कृष्णा ,प्रशांत और अनीश का साथ दिया था।

फिलहाल, मुठभेड़ में घायल प्रशांत और अनीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल, 3 तमंचा .315 बोर के अलावा 4 खोखा कारतूस और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस नितिन की हत्या के मामले में कृष्णा के चाचा को भी सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में जेल भेज चुकी है।

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment