Transfer
MUZAFFARNAGAR, HAPUR और ETAWAH के पुलिस कप्तान समेत 22 IPS अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। पुलिस महकमे में साल का पहला बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों को तबादला एक्सप्रेस में सवार किया है। इनमें मुजफ्फरनगर, जालौन, बलरामपुर, हापुड़ समेत कई जिलों में तैनात अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
यहां देखे लिस्ट
यहां देखें किसे मिली कहां तैनाती
संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए SSP बने,
प्राची सिंह श्रावस्ती की एसपी बनीं,
गणेश प्रसाद साहा एसपी लखीमपुर बने,
बीबीजीटीएस मूर्ति एसपी कानपुर देहात बने,
सौरभ दीक्षित एसपी कासगंज बनाए गए,
संजय कुमार एसएसपी इटावा बनाए गए,
विनोद कुमार एसपी मैनपुरी बनाए गए,
इराज राजा एसपी जालौन बनाए गए,
अभिषेक वर्मा हापुड़ के नए पुलिस कप्तान,
सत्यजीत गुप्ता एसपी संतकबीर नगर बने,
केशव कुमार एसपी बलरामपुर बनाए गए,
दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट,
सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बने,
राजेश सक्सेना सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली,
हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ बने,
अरविंद मौर्या एसपी यातायात निदेशालय बनाए गए,
अनिरुद्ध कुमार एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन,
विनीत जायसवाल प्रतीक्षारत (पुलिस मुख्यालय), कमलेश कुमार दीक्षित (प्रतीक्षारत,पुलिस मुख्यालय)
जय प्रकाश सिंह (प्रतीक्षारत, पुलिस मुख्यालय)
IPS सुनीति प्रतीक्षारत,(पुलिस मुख्यालय)
रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद बनाए गए
0 Comments
Be the first to comments on this News