Smart Policing

ललितपुर: CO कुलदीप कुमार के गाने पर झूम उठे लोग, राज्यमंत्री ने किया सम्मानित, CM योगी से मिल चुका है लक्ष्मण अवार्ड

ललितपुर: CO कुलदीप कुमार के गाने पर झूम उठे लोग, राज्यमंत्री ने किया सम्मानित, CM योगी से मिल चुका है लक्ष्मण अवार्ड

उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जनपद में तैनात सीओ कुलदीप कुमार (CO Kuldeep Kumar) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन (Police Line) में आयोजित कार्यक्रम में गाना गया तो वहां मौजूद लोग झूम उठे। यही नहीं, सीओ के गाने पर स्कूली बच्चों ने मलखंभ किया। सोसल मीडिया पर सीओ का देशभक्ति का गाना (CO Sang a Song) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं, इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (Minister of State Manohar Lal Panth) ने सीओ को सम्मानित भी किया। 

सीओ ने 'है प्रीत जहां की रीत सदा' गाया गाना


सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान कस्बा तालबेहट में तैनात सीओ कुलदीप कुमार ने 'है प्रीत जहां की रीत सदा, मै गीत गाता वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' गाया तो सभी लोग झूम उठे। वहीं, अब सीओ के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं सीओ


जानकारी के अनुसार, सीओ कुलदीप कुमार एक माह पहले ही मुजफ्फरनगर से ट्रांसफर होकर ललितपुर आए हैं। वह वर्तमान समय में तालबेहट सर्किल के क्षेत्राधिकारी हैं। कुलदीप कुमार मूल रूप से मेरठ जनपद के बहसूमा गांव के निवासी हैं। पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया था। सीओ कुलदीप कुमार एक अच्छे एथलीट रह चुके हैं। 2001 में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग में उन्हें तैनाती मिली थी और साल 2019 में सीओ के पद पर प्रमोट हुए थे।

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment