Khaki Connection
कानपुर: सिपाही और मुखबिर पर घोषित हुआ 10-10 हजार का इनाम, दुकानदार को अगवा कर फिरौती मांगने का मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जनपद में एक किराना दुकानदार को एसटीएफ बनकर किडनैप करने और 22 हजार रुपए की फिरौती मांगने के मामले में बर्खास्त सिपाही अमित (Constable Amit) और मुखबिर मोनू बॉक्सर (Informer Monu Boxer) अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। यही वजह है कि अब इन दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
भांग बेचने की बात कहकर दुकानदार को उठाया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर की जेपी कॉलोनी निवासी रघुवीर चंद्र कपूर (Raghuveer Chandra Kapoor) की घर के बाहर ही किराना की दुकान है। बीते 23 दिसंबर 2022 की शाम रघुवीर अपनी दुकान में थे। इसी दौरान एक कार से सिपाही मुकेश श्रीवास्तव (Constable Mukesh Srivastava), कोतवाली में तैनात सिपाही अमित, शालू नंदा और ड्राइवर आए। सिपाही मुकेश पुलिस की वर्दी में था।
इस दौरान रघुवीर को भांग बेचने की बात कहकर कार में बैठा लिया। जब रघुवीर ने इसका विरोध किया तो उन्होंने खुद को एसटीएफ का बताया। इसके कुछ देर बाद बर्रा के निवासी मोनू बॉक्सर नाम के युवक का परिजनों के पास फोन आया। उसने कहा कि रघुवीर को एसटीएफ वाले ले गए हैं। उन्होंने 22 हजार रुपए मांगे हैं। बर्रा 2 पानी टंकी के पास आ जाओ।
एसीपी बाबूपुरवा ने कहा- घोषित किया है इनाम
वहीं, पुलिस को सूचना देने पर सभी रघुवीर को रतनलाल नगर में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने सिपाही मुकेश श्रीवास्तव और शालू नंदा को दबोच लिया था, जबकि मोनू और अमित फरार हो गए थे। मामले में एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह (ACP Babu Purwa Santosh Singh) ने बताया कि दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
0 Comments
Be the first to comments on this News