Smart Policing

IPS अजय साहनी ने जौनपुर पुलिस परिवार का किया धन्यवाद... लिखा- 'माना कि यह दौर बदल जाएंगे। हम जाएंगे तो कोई और आएंगे,

IPS अजय साहनी ने जौनपुर पुलिस परिवार का किया धन्यवाद... लिखा- 'माना कि यह दौर बदल जाएंगे। हम जाएंगे तो कोई और आएंगे,

यूं तो हर एक आईपीएस अधिकारियों के जीवन में तबादले का होना लगा ही रहता है। एक जिले से दुसरे जिले में कब जाना पड़ जाए यह किसी को नहीं पता, लेकिन ऐसे में एक अधिकारी के तौर पर जिले की जनता का विश्वास जीतकर उनके दिलों में जगह बनाना यह हर कोई नहीं कर सकता। लेकिन आईपीएस अजय साहनी की बात ही कुछ अलग है। जिस तरह से उनके काम करने का अलग अंदाज अधिकारियों के साथ-साथ जिले की जनता में उनकी प्रशंसा सुनकर बना है। शायद ही कोई अन्य अधिकारी यह कर पाए। 

सभी का किया धन्यवाद

कड़क प्रसनेलिटी के साथ अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने वाले आईपीएस अजय साहनी का बीते दिन जौनपुर जिले से तबादला कर डीआईजी रेंज सहारनपुर के रूप में किया गया है। ऐसे में अपना पदभार ग्रहण करने और जिले से विदाई लेने से पूर्व आईपीएस अजय साहनी ने ना केवल जौनपुर पुलिस परिवार बल्कि जिले की आम जनता के साथ-साथ अधिकारियों व मीडियाकर्मियों तक का धन्यवाद किया है।  

अपने धन्यवाद पत्र में अधिकारी ने कहीं यह बात

ट्रांसफर हम पुलिस वालों की जिंदगी का हिस्सा है मेरा ट्रांसफर डीआईजी रेंज सहारनपुर के रूप में हुआ है। एक नई चुनौती, एक नई जिम्मेदारी, धन्यवाद जौनपुर, आपके साथ और विश्वास के लिए। जून 2021 में जौनपुर का कार्यभार संभाला। करीब 20 माह के कार्यकाल में कानपुर की आम जनता मेरे पुलिस साथी दूसरे विभागों के सहयोगी और मीडिया ने बहुत प्यार और समर्थन दिया, मेरे दिल के करीब हमेशा रहेगा मैं आप सभी का सदैव आभारी रहूंगा।

जौनपुर पुलिस परिवार का किया धन्यवाद

मैं जौनपुर पुलिस परिवार के हर सदस्य को धन्यवाद देना चाहूंगा जिले को अपराध मुक्त करने के प्रयास में लगातार साथ रहा। अपराधियों से साहसिक मुठभेड़ हो या अपराधों का अनावरण करना हो,आपने निस्वार्थ स्थिति में मेरा साथ दिया।  पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, एमएलसी चुनाव हो या जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना हो, आप हर कदम मेरे साथ रहे। आपका प्यार और सम्मान हमेशा मेरे साथ रहेगा।

मीडियाकर्मियों को भी नहीं भूले आईपीएस अजय साहनी

मैं मीडिया साथियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, आपने निष्पक्ष रुप से हमारी कमियों को सामने लाए तोहर प्रयास को सराहा और लोगों को कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।

अधिकारियों समेत इन लोगों को किया धन्यवाद

हमारे एडीजी वाराणसी जोन महोदय, आईजी वाराणसी रेंज महोदय, प्रिय और कर्मठ जिला अधिकारी मनीष जी का समय-समय पर मार्गदर्शन और स्नेह का बहुत-बहुत आभार। जौनपुर के सभी गणमान्य लोगों का भी धन्यवाद जिन्होंने प्रत्येक सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर हमारे साथ काम किया और कानून व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द कायम रखने में योगदान दिया।

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment