Encounter
फिरोजाबाद: पुलिस ने 25 हजार की इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली, हत्या के मामले में 1 साल से था फरार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश (25 Thousand Rewarded Miscreant ) को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाश अपनी पत्नी को जान से मारने (Miscreant Killed Wife) के बाद फरार हो गया था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिरोजाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था। काफी समय से वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अफसरों की तरफ से इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जून 2022 में आरोपी ने की थी पत्नी की हत्या
मामले की जानकारी देते हुए शिकोहाबाद के सीओ देवेंद्र सिंह (CO Devendra Singh) ने बताया कि मामला शिकोहाबाद थाना (Shikohabad Police Station) क्षेत्र के गांव नगला किला का है। यहां पर जून 2022 में अक्षय ने अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार हो गया था। काफी प्रयासों के बाद भी जब वह गिरफ्तार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
बदमाश ने पुलिस पर झोंका था फायर
सीओ ने बताया कि इनाम घोषित करने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश अक्षय भूड़ा नहर पुल से छीछामई नहर की तरफ जा रहा है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तो बदमाश ने पुलिस पर फायर (Firing on Police) झोंक दिया। वहीं, खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही बदमाश अक्षय की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उसके खिलाफ हत्या के साथ-साथ पुलिस मुठभेड़ के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
Be the first to comments on this News