Smart Policing

फर्रुखाबाद : DGP के 'गोल्ड प्रशंसा चिह्न' से नवाजे गए जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द

फर्रुखाबाद : DGP के 'गोल्ड प्रशंसा चिह्न' से नवाजे गए जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द

पूरा देश ने कल 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस की धूम थी। इस मौके पर यूपी पुलिस (UP Police) के कई अफसरों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इस लिस्ट में फर्रुखाबाद जिला कारागार के जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द गणतंत्र दिवस पर ‘गोल्ड प्रशंसा चिह्न’ से नवाजे गए। प्रदेश में यह सम्मान 6 जेल अधीक्षकों को मिला है, जिसमें फर्रुखाबाद जेल अधीक्षक का नाम भी शामिल है। प्रशंसा चिन्ह मिलने के बाद लोग उन्हें लगाताकर बधाईयां दे रहे हैं। 

एसपी और मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित


जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और एसपी अशोक कुमार मीना मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) व प्रशंसा पत्र जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद को देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अश्वनी कुमार त्रिपाठी जिला सत्र न्यायधीश, संजय कुमार सिंह जिला मजिस्ट्रेट, श्रीमती एम. अरुणमोली मुख्य विकास अधिकारी, प्रवीण त्यागी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुभाष चंद प्रजापति अपर जिलाधिकारी और अजयप्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बधाई दी।

किए बेहतरीन काम


जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द को पहले भी दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। जेल को सही मायने में ‘बन्दी सुधार गृह’ बनाने के लिए जेल अधीक्षक ने सराहनीय काम किए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा काम भोजन की गुणवत्ता में सुधार को लेकर भीमसैन मुकुन्द ने सफलतापूर्वक योगदान दिया है। जिसके लिए भोजन की गुणवत्ता को लिए फतेहगढ़ जिला कारागार का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया।

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment