Encounter
फिरोजाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़... फायरिंग में बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर, महिला समेत 2 गिरफ्तार

फिरोजाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए हैं। वहीं मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने गुजरात में की गई चोरी का सामान बरामद किया है।
गुजरात पुलिस ने दक्षिण थाना इंस्पेक्टर से मांगी थी मदद
गुजरात के मेहसान जिले के ऊंजा जगदीश में रहने वाले हरीओम गुप्ता के घर में हुई चोरी को अंजाम देकर सामान समेत 2 युवक और 1 महिला थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला सुहागनगर सेक्टर 1 में सीटू यादव के यहां किराए पर रह रहे थे। गुजरात पुलिस चोरी की बरामदगी के लिए फिरोजाबाद पहुंची। जहां पुलिस ने दक्षिण थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडे से संपर्क कर मदद मांगी।
फायरिंग में बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर
इंस्पेंक्टर अपनी एक टीम और गुजरात पुलिस टीम के साथ बताए गए मकान पर पहुंचे। जहां आरोपी विनय उर्फ वीनू यादव, शिवकांत उर्फ भोपाली और पूजा यादव ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसमें इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी विनय यादव मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद
आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और अवैध हथियार पुलिस ने बरामद किए है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि बताया कि वह मूंगफली के तेल का कारोबार करते हैं। उनके घर से दीपावली के दौरान सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हुई थी। उन्होंने गुजरात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों के पास से कार भी बरामद हुई है।
0 Comments
Be the first to comments on this News