Others
26 जनवरी से बंद गाजीपुर फ्लाई ओवर की एक सड़क को दिल्ली पुलिस ने खोला, आम लोगों को मिली राहत

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली से लगी सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है. इसके चलते बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई थी ताकि किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सके. वहीं, मंगलवार को लोगों को बड़ी राहत देते हुए एनएच 9 हाई-वे के फ्लाईओवर की एक सड़क को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर खोल दिया है. इसके चलते दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को आसानी होगी.
आम लोगों ने जताई थी आपत्ति
आपको बता दें कि, बीते लगभग तीन महीनों से किसान आंदोलन जारी है. वहीं, दिल्ली से लगने वाली सीमाएं भी सील थीं. हालांकि, कई बार आम लोगों ने इसे लेकर अपनी आपत्ति जताई थी और कहा था कि उन्हें दिल्ली से यूपी व यूपी से दिल्ली आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, दु पहिया, व पैदल यात्रियों ने स्वयं ही कई वैकल्पिक मार्ग तलाश लिये थे. लेकिन कई बार जान जोखिम में डालकर लोग दिल्ली आते जाते थे. हालांकि दिल्ली पुलिस द्वारा एक तरफ का रास्ता खोले जाने आम लोगों की बड़ी राहत मिली है. आंदोलन में कम होती भीड़ को लेकर और आम लोगों को हो रही दिक्कतों के बाद इस कदम की सराहना भी की जा रही है.
0 Comments
Be the first to comments on this News