Khaki Connection
Delhi Police ने राजस्थान के एक मंत्री के बेटे के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर, जानें क्या है पूरा मामला...

दिल्ली उत्तरी जिला पुलिस (Police) ने दुष्कर्म के मामले में फरार राजस्थान सरकार (Govt. of Rajasthan) में मंत्री के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करवाया है। बता दें इसे देश के सभी एयरपोर्ट (Airport) पर भेज दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर भाग न सके। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह (Northern DCP Sagar Singh) कलसी ने इसकी पुष्टि की है। इस मामले में लगभग दो सप्ताह से पुलिस टीम रोहित जोशी की तलाश में जुटी है।
जानें क्या है था मामला...
जानकारी के मुताबिक, रोहित जोशी (Rohit Joshi) के साथ लिव इन रिलेशन (Live in Relation) में रहने वाली उसकी महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में 8 मई को दुष्कर्म (Rape) की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। वह उसका अश्लील वीडियो (Porn Video) तैयार कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता है।
जयपुर भेज दिया था मामला
दरअसल, पुलिस (Police) ने इस मामले में पहले जीरो एफआइआर (FIR) दर्ज कर इस मामले को जयपुर (Jaipur) भेज दिया था, लेकिन बाद में इसे सामान्य एफआइआर में तब्दील कर दिया गया था। आरोपित की तलाश में सदर बाजार थाने की एक टीम 15 मई को जयपुर स्थित उसके घर पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला था। पुलिस (Police) वहां पर परिवार के सदस्यों को नोटिस (Notice) देकर आई थी जिसमें रोहित को 18 मई सुबह 9 बजे सदर बाजार थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ था।
0 Comments
Be the first to comments on this News