Others
दारोगा की बेटी ने समीक्षा अधिकारी बनकर पिता का मान बढ़ाया, 51वीं रैंक की हासिल... IAS अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करने का है सपना

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर कुछ ऐसा काम करें जिससे उन्हें गर्व महसूस हो। कुछ ऐसी ही खुशी उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मकदुमपुर चौकी प्रभारी को उस समय हुई जब उनकी बेटी प्रतिभा चौधरी समीक्षा अधिकारी बन गई। पिता के साथ-साथ जिले के लोगों में भी इसे लेकर काफी ज्यादा खुशी देखने को मिली। जहां परिजनों के साथ ही पड़ोसियों ने भी मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। दरोगा की बेटी ने लोक सेवा आयोग 2021 परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की है।
51 वीं रैंक मिली
पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर चौकी प्रभारी मिश्रीलाल चौधरी की बेटी प्रतिभा चौधरी का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। शनिवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई। जिसमें दरोगा की बेटी प्रतिभा को 51 वीं रैंक मिली। जिसके बाद परिवार के साथ ही पड़ोसियों में भी खुशी देखने को मिली। प्रतिभा लंबे समय से पिता के साथ कौशाम्बी में रह रही हैं।
आईएएस अधिकारी बनने का है सपना
विलक्षण प्रतिभा वाली प्रतिभा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी किया है। प्रतिभा के चयन के बाद से लोग उनको बधाई दे रहे हैं। अब प्रतिभा का सपना आईएएस अफसर बनकर लोगों की सेवा करने का है। प्रतिभा का कहना है कि वह अपने इस सपने को भी पूरा करने की पूरी कौशिश करेंगी।
0 Comments
Be the first to comments on this News