Others
यूपी में तैनात DM ने फरमान जारी कर ऑफिस में अधिकारियों के जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जिलाधिकारी ने जिले की कमान संभालने के कुछ ही दिनों के अंदर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है. जिलाधिकारी संजीव रंजन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी जींस व टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आ सकेंगे. पिछले महीने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) में सीईओ संजीव रंजन को संभल के जिलाधिकारी के रूप में तैनाती दी गई. जिले के नए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए फरमान जारी करते हुए जींस-टीशर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी.
सरकार की मंशा के अनुरूप कामकाज करने के लिए
जिलाधिकारी संजीव रंजन के इस सख्त रवैये से सरकारी अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप है. संभल जिले में नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन के कार्यभार संभाले अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कामकाज करने के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और आज अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को ये फरमान जारी कर दिया है.फरमान के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और अफसर सरकारी कार्यालय में जींस तथा टीशर्ट न पहनकर काम के अनुरूप ही कपड़े पहनें. इस फरमान से अभी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप सा मचा है लेकिन कोई कैमरे पर जिला अधिकारी के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है.
0 Comments
Be the first to comments on this News