Smart Policing
अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा मिलने के बाद DGP ने की प्रशंसा, ADG ATS व टीम के साथ गोरखपुर पुलिस टीम को मिला सम्मान

उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आतंकी अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा दिलाने के पीछे पुलिस की प्रभावी कार्रवाई का एक बड़ा योगदान माना जा रहा है। डीजीपी डॉ.डीएस चौहान ने मामले में सुनवाई व आरोपी को सजा मिलने के बाद एटीएस व अन्य जांच एजेंसियों की सराहना की थी। जिसमें टीम द्वारा की गई गहनता से जांच को महत्वपूर्ण माना गया था। इसके साथ ही बीते दिन डीजीपी ने ADG ATS नवीन अरोड़ा की टीम और गोरखपुर पुलिस के सराहनीय योगदान को सम्मानित किया है।
टीम को मिला सम्मान
अहमद मुर्तजा अब्बासी को फांसी की सजा मिलने के बाद DGP डीएस चौहान ने ATS टीम को सम्मानित किया है। बीते कुछ दिन पहले ही ATS-NIA कोर्ट ने मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई थी। डीजीपी ने ADG ATS नवीन अरोड़ा के साथ-साथ गोरखपुर पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया है। DGP मुख्यालय में पुलिसकर्मियों के सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
0 Comments
Be the first to comments on this News