Khaki Connection
मथुरा: रकम दोगुना करने का लालच देकर रिटायर्ड फौजियों से 74.80 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दो साल में रुपये दोगुना करने का लालच देकर रिटायर्ड फौजियों (Retired Soldiers) से 74.80 लाख हड़पने वाले जालसाज को हाईवे पुलिस ने एसओजी (SOG) और सर्विलांस (Surveillance) की मदद से गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है। बता दें पुलिस ने इस जालसाज पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार, इन रिटायर्ड फौजियों को रकम हड़पने से पहले नौकरी भी जालसाज ने दी थी। दो माह तक इनको वेतन देकर जालसाज ने अपने विश्वास में लिया।
ये है मामला...
मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने बताया कि स्वर्ण सिंह पुत्र नेत्रपाल निवासी कान्हा माखन वाटिका वृंदावन व उसके साथी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद प्राइवेट नौकरी (Private Job) की तलाश कर रहे थे। उनके साथियों की मुलाकात राहुल शर्मा व विकास शर्मा निवासी बलदेवपुरी महोली रोड से हुई। अपने आप को पावन भारती इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड (Infrazone Private Limited) कार्यालय होटल राधा पैलेस वीआईपी मार्ग, रमणरेती वृंदावन का मालिक बताते हुए पीड़ित व उनके दोनों साथी संजीव कुमार व मनोज सिंह को पीएसओ (PSO) के पद पर अक्तूबर 2019 में नियुक्त कर उनका मासिक वेतन भी निर्धारित कर दिया।
25 माह में दोगुना पैसा करने का देते थे भरोसा
बता दें आरोपी राहुल और विकास ने पीड़ित और उनके दोनों साथियों से कहा कि हमारी कंपनी में एक स्कीम है, जिसमें हम आपके लगाए गए रुपयों को 25 माह में दोगुना कर देंगे। बार-बार इस स्कीम को लेकर फौजियों को उकसाने लगे। इस पर पीड़ित ने वर्ष 2019 व 2020 तक 19 लाख 30 हजार रुपये स्कीम 16.50 लाख कर्ज लेकर दिए। उसके साथी संजीव कुमार ने वर्ष 2019-2020 तक 17 लाख रुपये स्कीम के लिए और 3 लाख रुपये कर्ज लिया और मनोज सिंह ने 10 लाख रुपये स्कीम और 9 लाख रुपये कर्ज के रूप में इन दोनों जालसाजों को दिए।
भोले भाले लोगों को स्कीम का झांसा देकर करते थे ठगी
जानकारी के अनुसार, हेमंत यादव अकाउंटेंट पुत्र गजराज यादव निवासी शास्त्री नगर, कृष्णानगर व मनोज सेंगर एमडी निवासी राधापुरम व कौशल यादव डायरेक्टर निवासी लिवासपुर दिल्ली को रुपये दिए गए। कुछ समय बाद पता चला कि ये लोग भोले भाले लोगों को स्कीम का झांसा देकर ठगी करते आ रहे हैं। इस प्रकार इन तीनों के 74 लाख 80 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए।
वहीं मामले में एसपी सिटी (SP City) ने बताया कि एसएचओ (SHO) अजय कौशल, एसओजी (SOG) प्रभारी धीरज गौतम और सर्विंलास प्रभारी सोनू कुमार ने 25 हजार के इनामी कौशल यादव डायरेक्टर पुत्र केशव यादव हाल निवासी यादव नगर लिबासपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली (North West Delhi) मूल निवासी ग्राम कुल्छा थाना शाही बरेली (Bareilly) को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
0 Comments
Be the first to comments on this News