चंदौली CO अनिरूद्ध सिंह का ट्वीट-जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं, अभद्रता करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा अपने जांबाज पुलिकर्मियों से भरा पड़ा है। ऐसे में ईमानदारी के साथ ड्यूटी निर्वहन कर खाकी वर्दी और विभाग के प्रति अपने फर्ज को बखूभी निभाते है। जिससे आम लोगों के बीच भी खाकी की धूमिल होती छवि को साफ करने का भी काम करते है। ऐसे ही एक तेज तर्रार और अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर चंदौली के सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह भी है। जिनका नाम और काम दोनों ही उनकी पहचान तो है ही साथ ही अपराधियों भी इस नाम से थर-थर कांपते हैं। दरअसल बीते दिन सीओ अनिरूद्ध सिंह की एक बड़ी और मिसाल पेश करती हुई कार्रवाई सामने देखने को मिली। जिसमें तलवार लहराते और युवतियों पर फब्तियां कसते हुए वीडियो बनाने वाले बाइक सवार 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। दरअसल गुरुवार की रात एक छात्रा ने पुलिस को वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि क्या यह दिखाई नहीं देता। छात्रा ने यह संदेश यूपी पुलिस, चंदौली पुलिस और सकलडीहा सीओ को टैग किया था। वीडियो में बाइक सवार युवक तलवार लहराते और युवतियों पर फब्तियां कसते हुए वीडियो बनाते दिखाई दे रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ सकलडीहा ने री-ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्वास करें जल्द कार्रवाई होगी। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद सीओ ने फिर ट्वीट कर लिखा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।
0 Comments
Be the first to comments on this News