Super Cop

चंदौली CO अनिरूद्ध सिंह का ट्वीट-जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं, अभद्रता करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

चंदौली CO अनिरूद्ध सिंह का ट्वीट-जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं, अभद्रता करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा अपने जांबाज पुलिकर्मियों से भरा पड़ा है। ऐसे में ईमानदारी के साथ ड्यूटी निर्वहन कर खाकी वर्दी और विभाग के प्रति अपने फर्ज को बखूभी निभाते है। जिससे आम लोगों के बीच भी खाकी की धूमिल होती छवि को साफ करने का भी काम करते है। ऐसे ही एक तेज तर्रार और अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर चंदौली के सकलडीहा  सीओ अनिरूद्ध सिंह भी है। जिनका नाम और काम दोनों ही उनकी पहचान तो है ही साथ ही अपराधियों भी इस नाम से थर-थर कांपते हैं। दरअसल बीते दिन सीओ अनिरूद्ध सिंह की एक बड़ी और मिसाल पेश करती हुई कार्रवाई सामने देखने को मिली। जिसमें तलवार लहराते और युवतियों पर फब्तियां कसते हुए वीडियो बनाने वाले बाइक सवार 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। दरअसल गुरुवार की रात एक छात्रा ने पुलिस को वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि क्या यह दिखाई नहीं देता। छात्रा ने यह संदेश यूपी पुलिस, चंदौली पुलिस और सकलडीहा सीओ को टैग किया था। वीडियो में बाइक सवार युवक तलवार लहराते और युवतियों पर फब्तियां कसते हुए वीडियो बनाते दिखाई दे रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ सकलडीहा ने री-ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्वास करें जल्द कार्रवाई होगी। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद सीओ ने फिर ट्वीट कर लिखा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।

आरोपि के पास बरामद हुई 100 नशीली टेबलेट

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने युवकों को उकनीबीरम राय गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गये युवकों के पास से डेढ़ 100 नशीली टेबलेट बरामद हुई है। सीओ के मुताबिक पकड़े गये आरोपी लड़कियों पर धमकी भरी फब्तियां कसते थे। साथ ही वीडियो भी बनाते थे। आरोपियों की पहचान अनिल यादव और धर्म सिंह के रूप में हुई है। अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि ये फिल्म का डायलाग है, इसके लिखने का मकसद था कि जब तक पकड़ नहीं लेंगे तब तक दम नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को तलवार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने प्रूफ के साथ जारी किया वीडियो  

चंदौली जिले में आनलाइन प्‍लेटफार्म पर शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक पर लहराकर रंगबाजी दिखा रहे युवकों पर कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही प्रूफ के साथ जारी वीडियो और आरोपित युवकों के नाम सामने आने पर विधिक कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्‍त होने के बाद उनके द्वारा लहराई जा रही तलवार की भी बरामदगी की है। वहीं पुलिस की ओर से पूरा प्रकरण ट्विटर पर शेयर किया है।


संवाददाता

Akansha

Police Media News

Leave a comment