Khaki Connection
वॉशिंग पाउडर के डिब्बे से निकला कैश, जाने क्या है मामला.....

आपने अभी तक अपने वॉशिंग पाउडर (Washing Powder) के डिब्बे से पाउडर ही निकाला होगा, क्या आपने कभी पाउडर के डिब्बे से कैश निकलते देखा है,अगर नहीं तो आइये जानते है, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा 2022 (Assembly) के चुनावों को देखकर पुलिस (Police) एक्टिव मोड पर दिख रही है चुनाव (Election) से पहले ही नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक कार में सवार दो युवकों को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस (Police) ने चार लाख 72 हजार रुपए की राशि बरामद की। जो राशि कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बे में छिपाकर ले जाई जा रही थी।
राशि के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके युवक
पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) आलोक सिहं (Alok Singh) के प्रवक्ता ने बताया कि युवकों ने कार से बरामद किये गए 4 लाख 72 हजार 400 रुपये की राशि को कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में छिपाया हुआ था। कार की चेकिंग के दौरान पाउडर का डिब्बा मिला और जब उसे खोल कर देखा तो उसमे पाउडर नहीं बल्कि कैश निकला। पुलिस (Police) की पूछताछ के दौरान कार सवार अरुण कुमार (Arun Kumar) सक्सेना और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) झा बरामद की गई राशि के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है।
0 Comments
Be the first to comments on this News