Khaki Connection
विधानसभा चुनाव 2022: वोटरों को लुभाने के लिए लाई जा रही है कैश और शराब की बड़ी खेप

विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2022 में धन बल प्रयोग करने की लगातार खबरें सामने आ रही है। जिसको देखते हुए अब निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी सख्ती बरत्ता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में चुनावों (Elections) में पैसे का इस्तेमाल न हो इसको देखते हुए चुनावों (Elections) में नजर रखने के लिए टीम का गठन किया हैं। जिस टीम के द्वारा अभी तक अलग-अलग स्थानों से लगभग पौने 2 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके है। पिछले 14 दिनों में पुलिस चेकिंग (Police Checking) के दौरान अलग-अलग गाड़ियों से बरामद की गई हैं।
रिझाने के लिए आती है शराब और पैसे
चुनावों (Elections) में मतदाताओं (Voters) को रिझाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब और पैसे का प्रयोग करने की खबरें हमेशा ही सामने आती हैं। जिसको रुकने के लिए अब जिला निर्वाचन आयोग (District Election Commission) द्वारा टीमों का गठन किया जाता है। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में भी चुनाव (Election) के दौरान मतदाताओं को बांटने के लिए आने वाली शराब और पैसे पर निगरानी रखने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जो काफी अच्छे से कार्य भी कर रही है।
जगह-जगह पर हो रही है चेकिंग

विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर जगह-जगह पर चेकिंग अभियान (Checking Campaign) के तहत चेकिंग (Checking) की जा रही है। जिसके अंतर्गत निगरानी टीमों ने अभी तक एक करोड़ 70 लाख 40 हजार 390 रुपए कैश बरामद किये है। यह कैश अलग-अलग विधानसभाओं (Assemblies) से और थाना क्षेत्रों (Police Station Areas) से बरामद किया गया है। आपको बता दें कि इसमें ज्यादातर कैश नोएडा विधानसभा क्षेत्र (Noida Assembly Constituency) से बरामद किया गया है। चुनावों (Elections) में आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस-प्रशासन (Police Administration) लगातार सख्त है। जगह-जगह चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया जा रहा है, और इसी अभियान के तहत 14 दिनों में भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया गया है।
पिछले 14 दिनों में 1,76,40,390 रुपए हुए बरामद
- 14 जनवरी- 95 हजार 500- नोएडा-61
- 15 जनवरी- 25 लाख- नोएडा-61
- 17 जनवरी- 5 लाख- नोएडा-61
- 18 जनवरी- 99 लाख 30 हजार 500- नोएडा-61
- 19 जनवरी- 4 लाख 72 हजार 400- नोएडा-61
- 19 जनवरी- 4 लाख- दादरी-62
- 21 जनवरी- 4 लाख 96 हजार- नोएडा-61
- 23 जनवरी- 2 लाख 71 हजार- नोएडा-61
- 24 जनवरी- 3 लाख- नोएडा-61
- 26 जनवरी- 21 लाख 23 हजार 990 नोएडा-61
- 27 जनवरी- 3 लाख एक हजार- नोएडा-61
- 27 जनवरी- 2 लाख 5 हजार- दादरी-62
आरोपी नहीं दें सके कैश के बारे में जानकारी
पुलिस (Police) ने बताया कि जब आरोपियों से कैश के बारे में पूछा गया तो वह कोई भी जानकारी नहीं दे सके। साथ ही कैश के बारे में कोई कागजात भी उपलब्ध नहीं करा पाए। इसलिए इस पैसे को टीम द्वारा सीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये कैश पुलिस और निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से बनाई गई टीम ने अलग-अलग गाड़ियों से बरामद किया है।
0 Comments
Be the first to comments on this News