Smart Policing
Varanasi: इस साल नारी शक्ति संभालेंगी गणतंत्र दिवस के परेड की कमान, पुलिस लाइन में चल रही तैयारी

हर तरफ गणतंत्र दिवस की धूम है। पुलिस लाइनों में इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। इस बार ये गणतंत्र दिवस वाराणसी पुलिस के लिए बेहद खास होने वाला है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। दरअसल, इस बार परेड की कमान नारी शक्ति के हाथों में होगी। एसीपी चेतगंज आईपीएस शिवा सिंह इस गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में परेड का नेतृत्व करेंगी। परेड के द्वितीय कमांडर एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार और तृतीय कमांडर एसीपी प्रियाश्री पाल रहेंगी। इसको लेकर पुलिस विभाग काफी उत्साहित है।
काफी खुश हैं आईपीएस
जानकारी के मुताबिक, इस बार परेड की कमान संभालने वाली एसीपी शिवा सिंह 2020 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि एकेडमी में प्रशिक्षण के दौरान परेड हमारे रूटीन का एक हिस्सा रहता था। मगर, गणतंत्र दिवस जैसे खास अवसर पर परेड का नेतृत्व करना एक नया और विशिष्ट अनुभव होगा।
बाकी अफसरों ने भी जताई खुशी
वहीं इस बार की परेड के द्वितीय कमांडर एसीपी प्रतीक कुमार वर्ष 2018 के प्रांतीय पुलिस सेवा के डिप्टी एसपी हैं। परेड की तृतीय कमांडर एसीपी प्रियाश्री पाल वर्ष 2018 की प्रांतीय पुलिस सेवा की डिप्टी एसपी हैं। वो भी अपनी इस जिम्मेदारी के लिए काफी खुश हैं।
0 Comments
Be the first to comments on this News