Super Cop

भारत के ऐसे 8 पुलिसवाले जिन्हें देख थर-थर कांपते हैं अपराधी

भारत के ऐसे 8 पुलिसवाले जिन्हें देख थर-थर कांपते हैं अपराधी

भारत देश में प्रदेश के जिलों व अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अपनी अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की चुस्ती फुर्ती ही उनके अपने कार्य को बेहतरीन बनाती है। इसके साथ ही बीते समय से लेकर आज तक जो कुख्यात कभी अपनी बदमाशी के दमखंभ पर शान से खुद को डॉन कहलवाते थे.... जिनके काले कारनामों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। आज वहीं सब शातिर बदमाश भारतीय पुलिस में तैनात दमदार पर्सनेलिटी से दमखंभ भरने वाले पुलिसकर्मियों के डर से अपनी-अपनी जान को बचाते हुए बिल में छिपते छिपाते भागे-भागे फिर रहे हैं। अमूमन तौर पर रात दिन एक कर ड्यूटी का निर्वहन करने पुलिसकर्मी जितना फ़िटनेस का ध्यान दिया जाता है उतना शायद ही एक आम इंसान रख पाता हो... कहीं ना कहीं यह उनकी दिनचर्या के लिए भी बेहद ही जरूरी है। क्योंकि उनकी चुस्ती फुर्ती और बेहतरीन फिजिकल फिटनेस की चोर व बदमाशों को पकड़ने के लिए काम आती है। अक्सर देखा जाता है कि एक उम्र के बाद अधिकतर पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से काफ़ी सुस्त और पस्त पड़ने लगते हैं। इसके पीछे का कारण ही उनकी फ़िटनेस में कमी का होना देखा गया है। लेकिन  ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि सभी पुलिस वाले ऐसे ही होते हैं... जी हां आज हम आपको ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद की फिटनेस शारीरिक रूप से हिट फिट रखने के कारण आज ना केवल बदमाशों के नाको चने चबवा रहे हैं। बल्कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म भी हर कोई उनकी फिटनेस का फैन है। 

तो इसी क्रम में हम आपको भारत देश के उन पुलिसकर्मियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने फ़िटनेस के मामले में अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर को भी चुनौती दे दी हैं।     

1. रुबल धनखड़  

Rubal Dhankar
जैसा नाम वैसी है छवि... जी हां दिल्ली पुलिस में तैनात रूबल धनखड़ अपने दमदार लुक के लिए बेहद ही प्रख्यात है। हों भी क्यों ना अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही उन्होंने ये आकर्षक व सुडोल शरीर पाया है। आपको बता दें कि साल 2016 में एमटीवी रोडीज़ के शो के बाद से ही रूबल रातों-रात फ़ेम में आ गए थे। रोडीज़ के ऑडिशन के दौरान खुद नेहा धूपिया भी उनकी बॉडी देख आकर्षित हो गईं थीं। बता दें कि उनका ख़ुद का यूट्यूब चैनल है, जहां वो फ़िटनेस वीडियो डालते रहते हैं। इसके अलावा, वो फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं। 2009 में उनका आधा फेस पेरालाइज हो गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुदको इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया। 

2. तेजेंद्र सिंह  

Tejendra Singh
बॉडी बिल्डर की इस लिस्ट में दूसरा नाम उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात तेजेंद्र सिंह का है। जिन्हें बॉडी बिल्डिंग और कंपटीशन में भाग लेने का बेहद ही ज्यादा शौक़ है। अपनी इसी दमदार पर्सनेलिटी के दम पर ही तेजेंद्र 2006 से उत्तराखंड पुलिस को कई मेडल दिला चुके हैं। वहीं, 2004 में मिस्टर उत्तराखंड, 2007 में मिस्टर 2009 में इंडिया फ़ेडरेशन और मिस्टर हरक्युलिस गोल्ड मेडल जैसे ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा भी वो कई ख़िताबों को अपने नाम कर दावेदारी जमा चुके हैं। जो आगे भी जारी है।  

3. सचिन अतुलकर   

Can body builders become an IPS officer? - Quora
सचिन अतुलकर, मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्में सचिन अतुलकर देश की पुलिस में एक ऐसा नाम है जिसे किसी पहचान की कोई जरूरत ही नहीं है। मात्र 23 साल की उम्र में आईपीएस ऑफ़िसर (2007 बैच) बन कर वह वर्तमान समय में भोपाल के एसीपी पद पर तैनात हैं। इनकी गिनती भारत के सबसे बेहतरीन व चुनिंदा और सबसे फ़िट पुलिस अधिकारियों में शामिल है। इनकी फ़िटनेस की तारिफ़ एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं। ख़ुद को फ़िट रखने के साथ-साथ वो थाने में भी अन्य पुलिसकर्मियों को फ़िट रखने के लिए उन्होंने कई गतिविधियों की शुरुआत की है। इसी का नतीजा है कि हर लड़की इनकी दीवानी हो जाती है।   

4. नवीन कुमार 

naveen kumar
हरिणाया पुलिस में बतौर एसआई तैनात नवीन कुमार हरियाणा पुलिस के लिए बेहद ही अहम पुलिसकर्मी माने जाते है। क्योंकि  नवीन फिटनेस प्रेमी हैं। जानकारी के मुताबिक साल 2013 में मिस्टर हरियाल का ख़िताब जीत चुके हैं। नवीन कई घंटे सिर्फ़ GYM में बिताते हैं।  

5. मोतिलाल दायमा

motilal dayma
मोतिलाल इंदौर पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सूत्रों की माने तो मोतिलाल दायमा अपने फ़िटनेस को लेकर बेहद ही ज्यादा चिंतित रहते है। जिसके लिए वह हर महीने 50 से लेकर 1 लाख तक ख़र्च कर देते हैं। अब आप सोच सकते हैं कि दायमा कितने फ़िटनेस के शौक़ीन है।  

6. किशोर डांगे 

kishore dange
किशोर डांगे महाराष्ट्र पुलिस में बतौर कांस्टेबल सेवा कर रहे हैं। उन्हें महाराष्ट्र पुलिस का 'अर्नाल्ड' कहा जाता है । किशोर डांगे का जन्म बेहद ही ग़रीब परिवार में हुआ, लेकिन कहते हैं ना कि जब मेहनत की छुन लगती है। तो वह जीत हांसिल कर ही लेती है। ऐसा ही किशोर ने किया, उन्होंने कड़ी मेहनत की और एक पुलिसवाले बनें. उन्हें फ़िटनेस का शौक़ है, किशोर देश-विदेश की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। साथ ही मिस्टर महाराष्ट्र और मिस्टर मराठावाड़ा जैसे ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं। 

7. अमित क्षेत्री  

Amit Chhetri
उत्तराखंड पुलिस में तैनात अमित क्षेत्री भी अपने लुक को लेकर किसी से कम नहीं है। अमित क्षेत्री का लोहे जैसा शरीर किसी भी बॉडी बिल्डर को मात दे सकता है। वह कई घंटे GYM में बिताना पसंद करते हैं। कड़ी मेहनत के बाद ही उन्होंने अपना यह लोहे जैसा शरीर पाया है। अमित देश-विदेश में होने वाले बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते हैं। साल 2015 में यूएस में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फ़ायर गेम्स में अमित क्षेत्री ने गोल्ड मेडल भी जीता था। इसके अलावा, वो कई बार मिस्टर इंडिया का भी ख़िताब जीत चुके हैं।   

8. जेलर दीपक शर्मा का 48 इंच का सीना और 19 के है बाइसेप्स

Assistant superintendent or jailer of Tihar jail Deepak Sharma fitness
दिल्ली की जेलों में सबसे बड़ी जेल मानी जाती है तिहाड़ जेल... ऐसे में इसके जेलर का दमदार होना भी बेहद ही जरूरी है। जी हां हम बात कर रहे है। जेल दीपक शर्मा जो दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर हैं। साल 2009 में वह पुलिस में भर्ती हुए थे। बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान की दबंग मूवी देखने के बाद वह उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए। जिसके बाद उन्होंने खुद को फिट बनाने का फैंसला किया। आज उनका 48 इंच का सीना और 19 इंच के बाइसेप्स उनकी व दमदार पर्सनेलिटी ही उनकी पहचान हैं। वे कई बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन भी जीत चुके हैं।

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment