Khaki Connection
8 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला... देखे किसे मिली कहां तैनाती

यूपी में जहां बीते दिनों 16 आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस को पटरी पर उतारकर गंत्वय स्थान तक रवाना किया गया। जिसके बाद भी तबादलों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे में जहां पहले 2 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए तो वहीं प्रांतीय पुलिस सेवा में तैनात 8 और पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। जिसके बाद इस सभी अधिकारियों को गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा में सहायक पुलिस आयुक्त के पदों पर नियुक्ती दी गई है।
यहां देखे किसे मिली कहां नियुक्ति
8 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला, अभिषेक श्रीवास्तव ACP गाजियाबाद बने, श्वेताभ पांडेय ACP प्रयागराज बनाए गए, आनंद कुमार पांडेय ACP आगरा बनाए गए, भाष्कर वर्मा ACP गाजियबाद बनाए गए, जंग बहादुर यादव ACP प्रयागराज बनाए गए, पीयूष कांत राय ACP आगरा बनाए गए, योगेंद्र कुमार ACP प्रयागराज बनाए गए, रवि प्रकाश सिंह ACP गाजियाबाद बनाए गए।
0 Comments
Be the first to comments on this News