प्रयागराज में एसएसपी अजय कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त बनाए रखने के लिए 15 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस तबादला एक्सप्रेस में जिन 15 सब इंस्पेक्टरों को सवार कर हरी झंडी दिखाई गई है, उसमें 10 को पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है।
10 को मिली पुलिस चौकी की कमान
उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय को जंघई, दिवाकर सिंह को बक्शी दारागंज, मनीष कुमार को मेंहदौरी शिवकुटी, चंद्रपाल सिंह को सड़वा औद्योगिक क्षेत्र, विनोद दिनकर को झूंसी, आशुतोष दीक्षित को हनुमानगंज, प्रदीप कुमार को जेवनियां मेजा, जितेंद्र सिंह राजपूत को रहिमापुर झूंसी, उमाशंकर सिंह को कस्बा नैनी व शशिबाला यादव को चौकी प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कर्नलगंज नियुक्त किया गया है। वहीं, कुलदीप यादव को गुमशुदा प्रकोष्ठ, अपराध शाखा, ओम नारायण गौतम, यशकरन यादव को झूंसी, अखिलेश सिंह को थरवई और आशीष सिंह यादव को आइसीसीसी पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है
0 Comments
Be the first to comments on this News