Transfer
यूपी में 11 आईपीएस के तबादले, IPS अजय पाल शर्मा बने SP जौनपुर

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में नए एसपी की तैनाती के साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत लंबे समय बाद आईपीएस अजय पाल शर्मा को जौनपुर जिले में एसपी की कमान सौंपी गई हैं।
यहां देखे किसे मिली कहां तैनाती
अजय पाल जौनपुर के एसपी बनाए गए,
अजय साहनी सहारनपुर रेंज के DIG बने,
अनंतदेव डीआईजी रेलवे प्रयागराज बने,
पवन कुमार एसपी नारकोटिक्स लखनऊ बने,
शिवहरि मीना एसपी साइबर क्राइम लखनऊ,
रोहन प्रमोद एसपी महिला बाल सुरक्षा बनाए गए।
दिनेश त्रिपाठी एसपी 112 मुख्यालय लखनऊ बने,
विनीत जायसवाल डीसीपी लखनऊ बनाए गए,
कमलेश दीक्षित एसपी रूल्स एंड मैनुअल बने, जयप्रकाश सिंह एसपी सुरक्षा मुख्यालय बने,
सुनीति एसपी प्रशासन मुख्यालय बनाई गईं।
0 Comments
Be the first to comments on this News