उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान कर दिया है। इस भर्ती के जरिए कुल 1352 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
12 पास भी कर सकते हैं आवेदन
यह भर्ती खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए मौका लेकर आई है, जिन्होंने इंटरमीडिएट यानी 12वीं तक पढ़ाई की है और कंप्यूटर क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। बोर्ड के मुताबिक आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा। बिना ओटीआर के कोई भी फॉर्म मान्य नहीं माना जाएगा।
पदों की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए सबसे अधिक सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए भी अलग-अलग संख्या में पद तय किए गए हैं, ताकि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल सके। योग्यता के तौर पर उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें फिजिक्स और मैथ्स विषय शामिल हों। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘O’ लेवल कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र और तय मानकों के अनुसार टाइपिंग स्किल भी आवश्यक होगी।
आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये जबकि एससी-एसटी के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद टाइपिंग टेस्ट, फिर दस्तावेज सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षण। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
OTR है जरूरी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले यूपीपीआरपीबी के पोर्टल पर ओटीआर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन कर फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क जमा करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रति सुरक्षित रखना जरूरी है, क्योंकि आगे की प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ेगी।