UP Police में हजारों पदों पर भर्ती की तैयारी, अक्टूबर में संभावित लिखित परीक्षा

Share This

 

 

लखनऊ। प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया जल्द रफ्तार पकड़ने जा रही है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने संकेत दिए हैं कि कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर और एएसआई सहित कई पदों की लिखित परीक्षा अक्टूबर में कराए जाने का प्रस्ताव है।

इन पदों पर होगी भर्ती

बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक करीब 2,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसमें शामिल हैं:

* कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A: 930 पद

* प्रोग्रामर ग्रेड-2: 55 पद

* उपनिरीक्षक (गोपनीय) / सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक/लेखा): 921 पद

इन सभी पदों के लिए पहले से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।

24000 पदों की बड़ी भर्ती योजना

यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस की उस व्यापक योजना का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत कुल 24,000 पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित है।

* 4,543 दरोगा (SI) पदों पर सीधी भर्ती,

* 19,220 सिपाही/समान पद,

सिपाही भर्ती के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।

परीक्षा से जुड़ी हर सूचना के लिए यह रखें ध्यान

परीक्षा की तारीखों से लेकर एडमिट कार्ड और परिणाम तक हर सूचना बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ही जारी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें और सिर्फ आधिकारिक स्रोत से अपडेट लें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *