संभल। 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद से संभल प्रशासन लगातार सुरक्षा को मजबूत करने और लोगों में भरोसा कायम करने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज नखासा थाना क्षेत्र के हिंदू पूरा खेड़ा पक्का बाग चौराहे पर बनी नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। खास बात यह रही कि चौकी का शुभारंभ किसी नेता या अधिकारी ने नहीं, बल्कि मासूम बच्ची आयशा ने रिबन काटकर किया। जैसे ही उद्घाटन हुआ, मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं और “नारी शक्ति जिंदाबाद” के नारे लगाए।
हिंसा वाले स्थान पर ही किया गया निर्माण
पुलिस चौकी का निर्माण उस स्थान पर किया गया है, जहां हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गोलियां चलाई थीं। जो जगह कभी दहशत की वजह से जानी जाती थी, अब सुरक्षा और शांति का प्रतीक बन चुकी है। इस चौकी को प्रशासन ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए तैयार कराया है, बल्कि समाज में बेटियों के सम्मान और शक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से उद्घाटन का अवसर भी एक बच्ची को दिया गया।
उद्घाटन समारोह में डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा की घटनाओं को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए जिले में 39 नई पुलिस चौकियों की योजना बनाई गई है। धीरे-धीरे इन चौकियों का निर्माण पूरा हो रहा है और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।
अब नहीं रहेगा कोई भय
इस मौके पर प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि आगे जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और चौकियों के उद्घाटन का दायित्व हमारी बेटियां निभाएंगी। यह पहल सिर्फ सुरक्षा इंतजामों का हिस्सा नहीं है, बल्कि महिलाओं और बेटियों के सम्मान को और बुलंदी देने का भी प्रतीक है। संभल की यह चौकी अब भय की नहीं, बल्कि नारी शक्ति और सुरक्षित माहौल की पहचान बन गई है।