UP SI भर्ती 2025 : आवेदन में संशोधन का एक और मौका, अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे फॉर्म में बदलाव

Share This

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उप निरीक्षक (ना०पु०) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के लिए अभ्यर्थियों को एक और सुविधा दी है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। अब विभिन्न स्तरों से मिले अनुरोधों को देखते हुए आवेदन पत्र में संशोधन (Modification) का अवसर देने का निर्णय लिया गया है।

दी गई ये सुविधा

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अभ्यर्थी 12 सितंबर 2025 की सुबह 6 बजे से लेकर 15 सितंबर 2025 की सुबह 6 बजे तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए लिंक [apply.upprpb.in](http://apply.upprpb.in) पर जाकर अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगिन करना होगा। वहां Application History सेक्शन में Modify Details टैब के माध्यम से सुधार किया जा सकेगा।

ध्यान देने योग्य है कि आवेदन पत्र में केवल वही विवरण संशोधित किए जा सकेंगे, जो अभ्यर्थी ने खुद भरे हैं। ओटीआर (OTR) से प्राप्त की गई जानकारी और अपलोड की गई फोटो में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

देख सकते हैं विज्ञप्ति

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह अवसर सिर्फ एक बार के लिए दिया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [uppbpb.gov.in](http://uppbpb.gov.in) पर जाकर पूरी विज्ञप्ति देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *