मुजफ्फरनगर पुलिस ने प्रदेश के डीजीपी के सख्त निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे मानकों से अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस टीमों ने कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए। अकेले दो थाना क्षेत्रों में ही 17 लाउडस्पीकर हटाए जाने की पुष्टि हुई है।
डीजीपी के निर्देश पर चला अभियान
यह विशेष अभियान डीजीपी के उस निर्देश के तहत चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जिलों को सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि जिले में ऐसे सभी स्थानों पर जांच की जा रही है, जहां बिना अनुमति या तय सीमा से अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन और नगर कोतवाली थाना क्षेत्रों में गुरुवार रात पुलिस ने धार्मिक स्थलों से क्रमशः 9 और 8 लाउडस्पीकर हटवाए। सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सामुदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण पाना है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नियमों के दायरे में और प्रशासनिक समन्वय के साथ की जा रही है।
सीओ ने कहा ये
सीओ सिटी के अनुसार, यह अभियान अभी जारी रहेगा और अगले तीन दिनों तक जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की जांच और कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं भी निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन करें और ऐसे उपकरणों का उपयोग न करें जो सार्वजनिक शांति में बाधा डालें।