IPS इम्पैनलमेंट: केंद्र सरकार में तैनाती के लिए यूपी के 5 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का हुआ

Share This

केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारियों के इम्पैनलमेंट की सूची जारी कर दी है, जिसमें उत्तर प्रदेश कैडर के पांच अधिकारियों का चयन महानिदेशक (DG) या DG के समकक्ष स्तर की केंद्रीय तैनातियों के लिए किया गया है। ये सूची गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 29 जुलाई 2025 को सार्वजनिक की है।

लिस्ट में शामिल इनका नाम

जानकारी के मुताबिक, इस सूची में 1993 और 1994 बैच के IPS अधिकारियों को शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश से चयनित अधिकारियों में जकी अहमद (1993), प्रकाश डी (1994), राजा श्रीवास्तव (1994), सुजीत पांडे (1994) और अखिल कुमार (1994) शामिल हैं।

20250729 180555

इन सभी अधिकारियों को DG/DG Eq. या DG Eq. स्तर पर इम्पैनल किया गया है, जिससे उन्हें केंद्र सरकार में DG स्तर की जिम्मेदारियों के लिए उपयुक्त माना गया है।

जल्द मिलेगी तैनाती

ये इम्पैनलमेंट न केवल इन अधिकारियों की वरिष्ठता और सेवा-योग्यता को दर्शाता है, बल्कि उत्तर प्रदेश कैडर की प्रशासनिक क्षमताओं को भी रेखांकित करता है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन अधिकारियों की केंद्रीय तैनाती पर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *