मेरठ पुलिस लाइन में सामूहिक भोज: ADG से लेकर SSP तक ने जवानों को खुद परोसा खाना

Share This

 

मेरठ। कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के बाद रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने अधीनस्थों के साथ बैठकर भोजन किया। खास बात यह रही कि एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर, डीआईजी रेंज कालानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्वयं पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से खाना परोसा।

आयोजित हुआ ये कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल टीम भावना को मजबूत करना था, बल्कि उन सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करना भी था, जिन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान दिन-रात ड्यूटी कर कानून-व्यवस्था बनाए रखी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस अवसर पर कहा कि, “यह भोज सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे पुलिस परिवार के भीतर एकजुटता और समर्पण की अभिव्यक्ति है। सभी जवानों ने जिस अनुशासन और सेवा भावना से काम किया, वह सराहनीय है।”

InShot 20250728 171226497

भोज में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सभी सर्किल अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

2500 पुलिसकर्मियों ने किया डिनर

प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर करीब 2500 पुलिसकर्मियों को भोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पुलिस बल में आपसी सम्मान, संवाद और सहयोग की भावना को और सशक्त करता है।

यह कार्यक्रम मेरठ पुलिस की उस सकारात्मक सोच का परिचायक है, जो पुलिसिंग को केवल ड्यूटी नहीं, बल्कि एक मिशन और परिवार मानती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *