Meerut: कांवड़ मार्ग पर रोशनी की कमी पर शिवभक्तों की गुहार, एडीजी ने किया तत्काल समाधान

Share This

 

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन इस बार कोई कोताही नहीं बरत रहा। इसी क्रम में मेरठ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर स्वयं सरधना तहसील क्षेत्र में उतरकर यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर पहुंचकर उन्होंने अटेंरना पुलिस चौकी के पास लगे शिविर में शिवभक्तों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।

एडीजी ने कहा ये

शिवभक्तों ने एडीजी को लाइट व्यवस्था में कमी की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर रोशनी की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां से हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं, इसलिए व्यवस्थाएं बेहतर रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एडीजी ने बताया कि कई स्थानों पर पुरानी लाइटें हटाकर नई एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं और अधिकारी मौके पर लगातार भ्रमण कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी कांवड़िए को असुविधा न हो, इसके लिए ग्राम प्रधानों, स्थानीय समितियों और पुलिस बल के बीच समन्वय को मज़बूत किया गया है।

लगाई गई है विशेष ड्यूटी 

दौराला पुल पर नाबालिगों द्वारा ट्रैफिक रोकने की घटना पर उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में प्रशिक्षित अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षण के अंत में एडीजी ने शिवभक्तों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाकर यात्रा में सहभागिता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *