UP के पुलिस परिवारों के लिए 34 जिलों में वामा वेलनेस कैंप, स्वास्थ्य परीक्षण होगा रियायती दरों पर

Share This

 

स्वस्थ तन से ही निर्मित होता है स्वस्थ मन — इसी मूलमंत्र को साकार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी की ओर से पुलिस परिवारों के लिए एक विशेष पहल की गई है। आगामी 5 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के 34 जनपदों में एक साथ वामा वेलनेस कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

कैसे कराएं जांच

इन कैंपों में डॉ. लाल पैथ लैब्स सहयोगी संस्था के रूप में स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएँ प्रदान करेगी। खास बात यह है कि सभी जाँचें अत्यंत रियायती और सीजीएचएस दरों पर उपलब्ध होंगी, ताकि पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बिना किसी आर्थिक बोझ के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।

20251004 200239

कैंप का आयोजन सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। इसमें रक्त परीक्षण, डायग्नोस्टिक चेकअप समेत कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। पुलिस परिवार के सदस्य अपने पहचान पत्र के साथ इन कैंपों में शामिल होकर लाभ उठा सकेंगे।

यह कार्यक्रम न सिर्फ पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने का प्रयास है, बल्कि वामा सारथी के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसमें कहा गया है — पुलिस परिवार का स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता।

इन जिलों में होगा आयोजन

प्रदेश के जिन जिलों में यह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, उनमें लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर नगर, मथुरा, झांसी, मुजफ्फरनगर, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, रामपुर, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, हरदोई, बस्ती, देवरिया, अमेठी और अन्य जनपद शामिल हैं।

20251004 200241

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *