आगरा जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र में तैनात महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर साइबर उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही को लगातार अज्ञात नंबरों से परेशान किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में फोन कॉल और आपत्तिजनक सामग्री भेजे जाने की पूरी जानकारी दर्ज कराई है।
6 दिसंबर का है मामला
महिला पुलिसकर्मी के अनुसार 6 दिसंबर की सुबह वह अपनी नियमित ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके मोबाइल फोन पर एक के बाद एक कई कॉल आने लगे। कॉल रिसीव करने पर सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राजेश बताया और बातचीत के दौरान अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पीड़िता का कहना है कि कॉल के दौरान की गई अनुचित बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल में सुरक्षित है।
लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर जब महिला पुलिसकर्मी ने उस नंबर को ब्लॉक किया, तो आरोपी ने दूसरा मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। नए नंबर से आरोपी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं। पीड़िता ने इन फोटो के स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित रखे हैं और उन्हें अपनी शिकायत के साथ थाने को उपलब्ध कराया है।
केस हुआ दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी की तहरीर पर थाना खंदौली में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत में बताए गए सभी तकनीकी सबूतों को जांच में शामिल किया गया है। कॉल डिटेल्स और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आरोपी की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच साइबर सेल की मदद से आगे बढ़ाई जा रही है।