यूपी पुलिस ने फिर दिखाई सतर्कता, मेटा की मदद से बचाई युवक की जान

Share This

मैनपुरी ज़िले के किशनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की जान यूपी पुलिस ने समय रहते बचा ली। खास बात यह रही कि इस पूरे मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा की भूमिका भी अहम रही। इस पूरी घटना में यूपी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और मेटा से मिली रियल टाइम सूचना ने एक अनमोल जीवन को बचा लिया। ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, देर रात युवक ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की जिसमें उसने खुदकुशी करने की बात कही। उसने लिखा कि “मैं उसके बिना नहीं रह सकता, आज मुझे खुदकुशी करनी पड़ रही है” ।

ये संदेश रात 11:49 बजे मेटा की ओर से पुलिस मुख्यालय को अलर्ट के रूप में भेजा गया। मुख्यालय ने तुरंत मैनपुरी पुलिस को जानकारी दी, और पुलिस की टीम बिना देर किए युवक के घर की ओर रवाना हो गई।

पुलिस ने बचाई जान

किशनी थाने के प्रभारी ललित भाटी और महिला उपनिरीक्षक मनीषा चौधरी मौके पर पहुंचे और युवक को आत्महत्या करने से पहले ही रोक लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने नशीली गोलियां खा ली थीं और मानसिक तनाव में था क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे बात करना बंद कर दिया था।

पुलिस ने न सिर्फ समय रहते उसकी जान बचाई, बल्कि उसे थाने लाकर काउंसलिंग भी की और जीवन की अहमियत समझाई। बाद में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *