लखनऊ स्थित राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय से एक अजीब लेकिन चर्चित मामला सामने आया है। यहां कमांड हाउस परिसर में लगे अमरूद के पेड़ से एक अमरूद तोड़कर खाने पर तैनात एक गार्ड से अधिकारियों ने स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। मामला सामने आने के बाद विभागीय हलकों में इसकी चर्चा तेज हो गई है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, एसडीआरएफ लखनऊ में तैनात एक गार्ड ने ड्यूटी के दौरान परिसर में लगे अमरूद के पेड़ से एक फल तोड़कर खा लिया। यह बात जब अधिकारियों के संज्ञान में आई तो इसे अनुशासनहीनता मानते हुए गार्ड को नोटिस जारी कर दिया गया। संबंधित सिपाही से लिखित रूप में यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उसने बिना अनुमति अमरूद क्यों तोड़ा।
जारी किए गए स्पष्टीकरण नोटिस में उल्लेख किया गया है कि यह कृत्य विभागीय नियमों के विरुद्ध है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि बिना अनुमति सरकारी परिसर में लगे पेड़ से फल तोड़ना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अधिकारी ने सिपाही को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सिपाही द्वारा दिए जाने वाले जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो विभागीय चेतावनी या हल्की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।