मेरठ के नवनियुक्त एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने चार्ज संभालते ही चाटुकारों को विनम्रता के लहजे में कड़ा संदेश दिया है। एसएसपी ने अपने ऑफिस पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें लिखा है, ‘काम से आएं, गुलदस्ता न लाएं।’ एसएसपी ने अपने नए फरमान से सोशल मीडिया पर अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर उनसे अपनी नजदीकी दिखाने वाले लोगों के पर कतरे हैं। मेरठ पहुंचे एसएसपी ने एसपी सिटी सहित अन्य सभी पुलिस अफसरों से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर वायरल
आमतौर पर देखा गया है कि किसी अधिकारी के चार्ज लेने के बाद अक्सर कुछ लोग गुलदस्ता लेकर अधिकारी से मिलने आते हैं। बाद में इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करके अधिकारी और अपने बीच अच्छे संबंध होने का भ्रम फैलाकर लोगों के आगे रौब जमाते हैं। फिलहाल नए एसएसपी के नोटिस ने कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस छोटे से नोटिस से उन्होंने सीधे यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि चाटुकारों और यस मैन का उनके दफ्तर में कोई स्थान नहीं है।
दो साल बाद सहारनपुर ट्रांसफर
मेरठ के पूर्व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विपिन टाडा मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह के दामाद हैं। रोहित सिंह सजवाण 25 जून 2022 को ही मेरठ में बरेली से तबादला होकर आए थे। पूरे दो साल बाद आज उनका तबादला हो रहा है। रोहित सिंह सजवाण ने मेरठ में दो साल का कार्यकाल पूरा किया।